https://thesarvodaya.com/https-youtu-be-w88fwrqanyy
देहरादून-उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि योग नगरी ऋषिकेश में 1 से 7 मार्च तक होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव आयोजित हो रहा है, इस अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में हिस्सा लेने यहां अवश्य आएं। महाराज ने आह्वान करते हुए बताया इस भव्य महोत्सव में आपको पुरातन योग पद्धति को निकटता से जानने-समझने का सुअवसर मिलेगा। साथ ही, योगाभ्यास करके आपको अनोखा अनुभव प्राप्त होगा। ‘देवभूमि’ उत्तराखंड में आप सभी का हार्दिक स्वागत है।
Hindi News India