Thursday , May 16 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / निरंजनपुर मंडी में बनेगा दून मेडिकल कॉलेज और यहां शिफ्ट होगी सब्जी मंडी!

निरंजनपुर मंडी में बनेगा दून मेडिकल कॉलेज और यहां शिफ्ट होगी सब्जी मंडी!

देहरादून। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को उनके सचिवालय सभागार में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज हेतु चिकित्सालय एवं सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के लिए बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण एवं भविष्य में कॉलेज के विस्तारीकरण के दृष्टिगत निरंजपुर सब्जी मण्डी की लगभग 17.96 एकड़ भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
मुख्य सचिव ने निरंजनपुर मंडी स्थित मण्डी परिषद की भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तान्तरित करने और निरंजनपुर मण्डी को शिमला बाईपास रोड साइड स्थानान्तरित करने के लिए एमडीडीए के उपाध्यक्ष, जिलाधिकारी देहरादून, प्रधानाचार्य दून मेडिकल कॉलेज और निदेशक मण्डी आदि की एक समिति गठित करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिमला बाईपास रोड़ पर मण्डी के लिए जमीन सर्च करने तथा उसके अधिग्रहण के सम्बन्ध में सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा। साथ ही भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए बजट आदि का भी आकलन करने के निर्देश दिये।
उन्होंने निरंजनपुर मण्डी किस तरह स्थानान्तरित होगी तथा सर्किल रेट आदि क्या रहेगा, इन सभी पहलुओं का गहनता से अध्यनन करते हुए कार्यवाही करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में सचिव हरबंस सिंह चुग, प्रभारी सचिव चिकित्सा पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव वित्त अमिता जोशी सहित मण्डी समिति, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply