Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / 13 मिनट में तय किया 13 KM का सफर, जब जान बचाने को लगी जान की बाजी, मेट्रो बन गई बुलेट ट्रेन

13 मिनट में तय किया 13 KM का सफर, जब जान बचाने को लगी जान की बाजी, मेट्रो बन गई बुलेट ट्रेन

हैदराबाद। ऑर्गन ट्रांसप्लांट के जरिए किसी की जान बचाने के लिए अक्सर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाता है। इसके लिए रास्ते को क्लियर किया जाता है। हवा की रफ्तार से एंबुलेंस चलती है। हैदराबाद में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। लेकिन इस बार एम्बुलेंस की जगह मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल किया गया। जी हां, हैदराबाद मेट्रो रेल ने एक डोनर के हार्ट को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया। इसकी मदद से 13 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 13 मिनट में तय की गई, जिसमें 13 स्टेशनों को पार किया गया।

हैदराबाद मेट्रो रेल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि यह ग्रीन कॉरिडोर 17 जनवरी को रात 9:30 बजे बनाया गया था। इस कॉरिडोर से एलबी नगर के कामिनेनी अस्पताल से डोनर के हार्ट को लाकड़ी-का-पुल इलाके में स्थित ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इससे समय रहते हुए किसी की जान बचा ली गई।

बयान में यह भी कहा गया है कि ग्रीन कॉरिडोर बनाने के कारण इस जीवन रक्षक मिशन को समय पर पूरा किया जा सका। हैदराबाद मेट्रो रेल, डॉक्टरों और अस्पताल अधिकारियों ने मिलकर सावधानीपूर्वक योजना बनाई और समन्वय स्थापित किया, जिसके कारण यह प्रयास सफल हो सका। यह सब डॉक्टरों की निगरानी में किया गया।

एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड (एलएंडटीएमआरएचएल) ने भी एक बयान जारी कर कहा कि वह आपातकालीन सेवाओं के लिए अपने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करके समाज के कल्याण में योगदान देने के लिए हमेशा तैयार है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …