नेक बंदे निभा सकेंगे मानव धर्म
team HNI
October 3, 2020
चर्चा में, राष्ट्रीय
138 Views
नई दिल्ली। सड़क हादसे में अब मानव धर्म निभाने वाले लोगों को कानूनी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को नेक बंदा माना जाएगा। केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। उनसे कोई पूछताछ नहीं होगी। नाम पता, फोन नंबर और दूसरी निजी जानकारी नहीं मांगी जाएगी। घायल को अस्पताल पहुंचाते समय अकस्मात मौत होने पर नेक बंदे को जिम्मदार नहीं ठहराया जाएगा।
2020-10-03