कोरोना: बीते 24 घंटों में संक्रमण के 11502 नए मामले, 325 मौतें
team HNI
June 15, 2020
चर्चा में, राष्ट्रीय
149 Views
देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11502 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 332424 हो गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 325 लोगों की मौत भी हुई जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 9520 हो गई है।
फिलहाल देश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 153106 हैं और अब तक 169798 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। देश में अब ठीक हुए मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से ज्यादा हो गई है। इसके बीच का अंतर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मरीजों के स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है।
2020-06-15