नई दिल्ली। गोवा में एक मिग 29K लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है। गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गया, जिससे उसकी जान बच गई। भारतीय नौसेना ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (BOI) को आदेश दिया गया है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Hindi News India