Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को किया ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी जैश ए मोहम्मद का था। वह कुलगाम-शोपियां में सक्रिय था और कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ शोपियां के कापरेन इलाके में हुई। कापरेन चौधरीगुंड से कुछ किलोमीटर दूर है, यहीं अक्टूबर में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुरक्षाबलों को इसी जगह पर कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां सर्च अभियान चलाया। तभी अचानक आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया।

बता दें कि इससे पहले 1 नवंबर को जम्मू कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ की घटनाएं सामने आईं थी। इन दोनों जगहों पर हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया था।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply