Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / चर्चा में / जम्मू कश्मीर : कुलगाम में हिंदू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या

जम्मू कश्मीर : कुलगाम में हिंदू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों की कायराना हरकत सामने आई है। यहा कुलगाम जिला के गोपालपोरा इलाके में स्थित हाई स्कूल की एक शिक्षिका को आतंकवादियों ने गोली मार दी। आतंकियों ने स्कूल में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। शिक्षिका की पहचान रजनी पत्नी राज कुमार के तौर पर हुई है। वह जम्मू संभाग के जिला सांबा की रहने वाली थी।
सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकी की तलाश की जा रही है।

कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार हिंदू समुदाय की शिक्षिका सांबा (जम्मू संभाग) की रहने वाली थी। पुलिस ने कहा कि इस कायरता पूर्ण हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। कश्मीर जोन पुलिस की ओर से कहा गया कि इस अपराध में शामिल आतंकियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें खत्म कर दिया जाएगा।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply