टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) पर जानलेवा हमला हुआ है। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण के दौरान जोरदार धमाका हुआ है। धमाके के बाद अफरा तफरी मच गई है। इस बीच पीएम किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। ये घटना उस वक्त घटी जब प्रधानमंत्री सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देने की तैयारी में थे। इस हादसे के तुरंत बाद एक संदिग्ध को सुरक्षाबलों ने हिरासत में ले लिया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पहले लोग पीएम किशिदा की तस्वीर खींचते नजर आ रहे हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब जापान के प्रधानमंत्री पर हमला किया गया है ।आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई 2022 में एक अभियान कार्यक्रम के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से जापान ने सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Hindi News India