Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / जम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अवंतीपोरा एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अवंतीपोरा एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने अभी तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से कई हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बता दें, सुरक्षाबलों को वांदकापोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई और कुछ ही देर में जवानों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया।

इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी कैसर कोका भी घिरा हुआ है। कोका घाटी में साल 2018 से सक्रिय है। वह घाटी के युवाओं को गुमराह कर और लालच देकर आतंकवाद में ढकेलता रहा है। इसके साथ ही कश्मीर घाटी में कई आतंकी हमलों में भी वह शामिल रहा है।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply