Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / corona / कोविड-19: देश में पिछले 24 घंटे में 11,106 नए केस हुए दर्ज

कोविड-19: देश में पिछले 24 घंटे में 11,106 नए केस हुए दर्ज

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,106 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 459 लोगों की मौत हुई है. इससे एक दिन पहले 11,919 COVID-19 केस सामने आए और 470 लोगों की मौत हुई थी. देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी  लगातार बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान देश में 12,789 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या बढ़कर के 3,38,97,921 तक पहुंच गई है. साथ ही देश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.28 प्रतिशत तक पहुंच गई है, यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. 

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट और ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में लगातार बढोतरी के कारण 
सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. अब देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,26,620 पहुंच गई है. 

इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट 0.98 फीसद है. पिछले 46 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है, वहीं पिछले 56 दिनों से वीकली पॉजिटिविटी रेट  भी 2 फीसद से नीचे है. 

देश में राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. देश में अब तक 115.23 करोड़ वैक्‍सीन डोज दी जा चुकी है.

उधर, एक अध्‍ययन में सामने आया है कि कोरोना वायरस के डेल्टा एवाई.4.2 स्वरूप में लक्षण दिखने की संभावना कम है, जिसने चिंता को और बढ़ा दिया है. अध्ययन के परिणाम दिखाते हैं कि डेल्टा एवाई.4.2 प्रकार सितंबर से प्रति दिन 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. 
 

ये भी पढ़ें..

 किसान जीते, सरकार हारी; प्रकाश पर्व पर PM मोदी का कानून वापसी का ऐलान

हमसे फेसबुक में जुड़ने के लिए यहाँ click करे

About team HNI

Check Also

India Pakistan: PAK के कब्जे से लौटे BSF जवान शॉ ने बताई 20 दिन की आपबीती

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को वापस लौटा दिया …

Leave a Reply