Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / लद्दाख में बड़ा हादसा : जवानों से भरी बस फिसलकर श्योक नदी में गिरी, 7 की मौत और 19 गंभीर

लद्दाख में बड़ा हादसा : जवानों से भरी बस फिसलकर श्योक नदी में गिरी, 7 की मौत और 19 गंभीर

लद्दाख। आज शुक्रवार को यहां 26 जवानों से भरी बस फिसलकर श्योक नदी में गिर गई। हादसे में सेना के सात जवानों की मौत हो गई और 19 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
सेना के सूत्रों ने बताया कि लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में परतापुर से अग्रिम मोर्चे पर सेना के 26 जवानों को ले जा रही बस फिसलकर श्योक नदी में 50-60 फुट नीचे गिर गयी। जिसमें 7 जवानों की मौत हो गई जबकि 19 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल जवानों की मदद के लिए एयर फोर्स से भी संपर्क साधा गया है और उन्हें इलाज के लिए वेस्टर्न कमांड भेजा जा सकता है। सेना की बस कैसे सड़क से फिसलकर नदी में जा गिरी, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। अभी तक इस घटना को लेकर सेना की तरफ से भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक जवानों की बस ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के अग्रिम स्थान की ओर जा रही थी। इसी बीच यह हादसा हो गया।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply