… और समय से पहले निकल गए गर्म कपड़े
team HNI
September 25, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, नैनीताल, राज्य
148 Views
हल्द्वानी। उच्च हिमालयी क्षेत्र पंचाचूली, हंसलिंग, नगनिधूरा आदि कई स्थानों पर वीर को हल्की बर्फबारी हुई। इस साल अभी सर्द मौसम का सीजन आया भी नहीं सितंबर में ही बर्फबारी हो गई है। सिस्टम में बदलाव आने से किसान चिंचित हैं। पहाड़ों में अक्टूबर -नवंबर में ही किसानों की फसल पकती है। हिमपात के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। धारचूला में भी बर्फबारी हुई है। लोगों ने इस साल जल्द गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।
2020-09-25