देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही नामांकन की तारीखें भी तय कर दी हैं। पांचों प्रत्याशियों के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहें साथ ही केंद्रीय नेताओं को भी बुलाया जाएगा। भाजपा इस दौरान शक्ति प्रदर्शन करेगी।
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन 22 से 27 मार्च तक होंगे। भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। सबसे पहले 22 मार्च को अल्मोड़ा सुरक्षित सीट पर अजय टम्टा पर्चा भरेंगे। इसके बाद 23 मार्च को हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत नामांकन कराएंगे। 27 मार्च को नैनीताल सीट पर अजय भट्ट, 26 मार्च को गढ़वाल सीट पर अनिल बलूनी और 27 मार्च को टिहरी सीट पर माला राज्य लक्ष्मी शाह अपना नामांकन करेंगी।
बता दें कि भाजपा पांचों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। जबकि कांग्रेस हरिद्वार व नैनीताल में टिकट फाइनल नहीं कर पाई है। गढ़वाल से गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला व अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा के नामों पर मुहर लग चुकी है।