उड़ता पंजाब : नकली शराब पीने से 21 ने दम तोड़ा
team HNI
July 31, 2020
चर्चा में, राष्ट्रीय
123 Views
- अमृतसर, तरणतारण, गुरदासपुर और बटाला में मौत के बाद मचा हड़कंप
चंडीगढ़। नशे की समस्या से लंबे समय से जूझ रहे पंजाब में आज शुक्रवार को कच्ची शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पंजाब के तीन जिलों अमतृसर, तरणतारण और बटाला में नकली शराब पीने से इन लोगों की मौत हुई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना के बारे में मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बटाला जिले में पांच लोगों की मौत हो चुकी है और एक की हालत गंभीर है। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जो जांच कमेटी बनाई है, वह इस घटना के बारे में पता लगाएगी। उन्होंने साफ संदेश दिया है कि इस मामले में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 30 जुलाई की शाम को मुछल में संदिग्ध हालत में दो लोगों की मौत हो गई थी। इसी तरह आज शुक्रवार तक कुल 21 लोगों की जान जा चुकी है।
2020-07-31