Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / “तलाक रोकने को देवभूमि विकास संस्थान की पहल, युवा और अभिभावकों के लिए काउंसलिंग आवश्यक”

“तलाक रोकने को देवभूमि विकास संस्थान की पहल, युवा और अभिभावकों के लिए काउंसलिंग आवश्यक”

देहरादून। देवभूमि विकास संस्थान के तत्वावधान में आज हरिद्वार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में तेजी से बढ़ती तलाक की प्रवृत्ति पर विचार करना एवं इससे निवारण के उपाय तलाशना रहा। यह बैठक परम पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज के पावन सान्निध्य में तथा हरिद्वार के सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

स्वामी अवधेशानंद ने इस अवसर पर प्री-वेडिंग काउंसलिंग की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए चार महत्वपूर्ण वर्गों के लिए मार्गदर्शन की बात कही जिनमें पहले विवाह योग्य जोड़ों को शामिल किया गया जिनकी निकट भविष्य में शादी होने जा रही है, उन्हें वैवाहिक जीवन की वास्तविकताओं के लिए मानसिक और भावनात्मक रूप से तैयार करना आवश्यक है। दूसरे चरण में उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाले युवाओं के जरूरी समझा गया जो विद्यालय से निकलकर कॉलेज या विश्वविद्यालय की नई जीवनशैली में प्रवेश कर रहे हैं, उन्हें नैतिक, सांस्कृतिक व सामाजिक मूल्यों से परिचित कराना जरूरी है।

इसी क्रम में माता-पिता कि लिए भी इस मार्गदर्शन को आवश्यक बताया गया जो अपनी संतानों को संस्कारित जीवन के लिए प्रेरित कर सकते हैं और स्वयं भी समर्पण और संवाद का उदाहरण बन सकते हैं। चौथ वर्ग में उन लोगों को शामिल करने की जरूरत बताई गई जो स्वयं भुक्तभोगी है है और तलाक या संबंध-विच्छेद की पीड़ा से गुज़र चुके हैं, उनके अनुभवों से समाज को सीखने की आवश्यकता है।
स्वामी जी ने कहा कि “विवाह केवल सामाजिक अनुबंध नहीं, बल्कि आध्यात्मिक यात्रा है”, जिसमें समझ, सहनशीलता और समर्पण आवश्यक है।

बैठक को संबोधित करते हुए माननीय सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लिव-इन रिलेशनशिप के दुष्परिणामों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रवृत्ति न केवल पारिवारिक ढांचे को प्रभावित कर रही है, बल्कि समाज में अस्थिरता और असमंजस भी बढ़ा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन देने के लिए संस्थागत प्रयास आवश्यक हैं।

बैठक में रमेंद्री मंद्रवाल, एडवोकेट रवि नेगी, सतेंद्र नेगी, डॉ राकेश भट्ट, प्रमोद रावत, डॉ एच सी पुरोहित, कृति रावत, यशवंत रावत समेत विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों, समाजसेवियों तथा युवा प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और विषय पर सार्थक संवाद किया।

देवभूमि विकास संस्थान इस दिशा में शीघ्र ही प्री-वेडिंग काउंसलिंग सत्रों की श्रृंखला आरंभ करने जा रहा है, जिससे परिवार संस्था को मजबूत किया जा सके और युवाओं को वैवाहिक जीवन के लिए तैयार किया जा सके।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …