ब्रेकिंग न्यूज़… पबजी समेत चीन के 118 मोबाइल ऐप पर बैन
team HNI
September 2, 2020
चर्चा में, राष्ट्रीय
173 Views
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने आज बुधवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए पबजी गेमिंग ऐप समेत चीन के 118 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है। भारत सरकार ने इन ऐप्स देश की सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा बताया है। इस बार जिन चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें पबजी के अलावा लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, ऐपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल ऐप शामिल हैं। इससे पहले लोकप्रिय टिकटॉक समेत चीन के कई ऐप पर प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं। जून के आखिर में भारत ने टिकटॉक, हेलो समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। बाद में जुलाई के आखिर में 47 और चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया। इस तरह अब तक चीन के 224 ऐप पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है।
2020-09-02