Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / मिस उत्तराखंड सोनिया और मिस्टर उत्तराखंड माज़ खान बने

मिस उत्तराखंड सोनिया और मिस्टर उत्तराखंड माज़ खान बने

देहरादून। मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड ग्लैम हंट 2020 के आयोजक शुभम वर्मा ने बताया कि बुधवार को इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के युवक-युवतियों ने भाग लेकर अपना टैलेंट दिखाया। मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड ग्लैम हंट 2020 की विनर मिस उत्तराखंड सोनिया और मिस्टर उत्तराखंड माज़ खान रहे। दूसरे नंबर पर साक्षी रतूड़ी और अजय आर्या और तीसरे नंबर पर नमिता और हिमांशु बोहरा रहे। जज की भूमिका निभाने के लिए पवन लता जोशी, फैशन डिज़ाइनर गौतम अरोड़ा, अनुराधा शर्मा, लिंडा देब वर्मा थे।
शुभम चौहान और साक्षी मनोरी ने बच्चों को ग्रूमिंग क्लास में ग्रूमिंग के गुर सिखाये। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के छोटे—छोटे शहर हल्द्वानी, पिथौरागढ़, देहरादून के बच्चों ने भाग लिया। यह कार्याक्रम राजपुर रोड स्तिथ होटल दाइची ग्रीन फार्म में हुआ। कोविड के चलते यह स्वस्तिक प्रोडक्शन का पहला कार्यक्रम था।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply