Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार : हरकी पैड़ी पर सीढ़ियों की शिलाओं पर दिखी प्राचीन लिपि!

हरिद्वार : हरकी पैड़ी पर सीढ़ियों की शिलाओं पर दिखी प्राचीन लिपि!

हरिद्वार। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड के पास मुख्य आरती स्थान के पास सीढ़ियों की मरम्मत के दौरान सीढ़ियों के पत्थर के नीचे रखे शिलाओं पर अंकित प्राचीन लिपि दिखाई दी। इसकी पुष्टि के लिये गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने लिपि का वीडियो और फोटो को पुरातत्व विभाग को भेजा है।
उल्लेखनीय है कि हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड के पास श्री गंगा सभा ने सीढ़ियों की मरम्मत के लिए पत्थरों को हटाने का शुरू करवाया था। मंगलवार सुबह मजदूरों ने पत्थरों के नीचे रखी शिलाओं पर मिट्टी और काई जमी देखी। जब मजदूरों ने शिलाओं को पानी से साफ किया तो उनपर उकेरी हुई प्राचीन लिपि दिखाई दी। मजदूरों ने इसकी जानकारी श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को दी। वशिष्ठ ने काम को तत्काल रुकवाया। इसके बाद हरकी पैड़ी पर शिलाओं पर लिखी प्राचीन लिपि को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। कई लोगों ने प्राचीन लिपि के फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए। अब श्री गंगा सभा इन दोनों शिलाओं पर पर बुलेट प्रूफ कांच लगाने की तैयारी कर रही है। इसके बाद श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर प्राचीन शिला के भी दर्शन कर पाएंगे।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply