Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / नैनीताल : हाईवे पर पहाड़ी से बरसे पत्थर, बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर

नैनीताल : हाईवे पर पहाड़ी से बरसे पत्थर, बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर

नैनीताल। आज गुरुवार को भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपाखी के पास हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रहे बाइक सवार युवकों पर थुवा की पहाड़ी से एकाएक पत्थर बरसने लगे। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक खाई में गिर गए। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों और वाहन चालकों की मदद से खाई से निकाला गया और 108 सेवा से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी लाया गया। 
सीएचसी गरमपानी में डाॅक्टरों ने सौरभ निवासी पाल कॉम्प्लेक्स मंगलपड़ाव, हल्द्वानी को मृत घोषित कर दिया। जबकि साथी पंकज पुत्र ललिता प्रसाद निवासी जेल रोड चौराहा, हल्द्वानी हादसे में घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फ्लेक्सी लगाने जा रहे थे। प्राथमिक उपचार के बाद पंकज को 108 सेवा से हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply