Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / नेपाल भी करने लगा चीन जैसी हरकत, पिथौरागढ़ बॉर्डर पर फिर से हुई पत्थरबाजी, पढ़ें पूरा मामला

नेपाल भी करने लगा चीन जैसी हरकत, पिथौरागढ़ बॉर्डर पर फिर से हुई पत्थरबाजी, पढ़ें पूरा मामला

पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में घटखोला सीमा पर में नेपाल की ओर से पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। जिसके कारण भारतीय सीमा में वहां पर काम कर रहे मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पत्थरबाजी में मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।

पिथौरागढ़ के धारचूला में काली नदी किनारे बन रहे 985 मीटर तटबंध निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है। कार्य के दौरान नेपाल के नागरिकों इसको लेकर विरोध जताया है। निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए 10 बार पत्थरबाजी कर कार्य को बाधित किया गया। इसी दौरान एक नेपाली मजदूर भी घायल हो गया। दो नेपाली युवकों के द्वारा अचानक जीरो पॉइंट घटखोला में भारतीय क्षेत्र में कार्य कर रही मशीनों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। अचानक हुई पत्थरबाजी से डरकर भारतीय मजदूरों ने भागकर जान बचाई। पत्थरबाजी में भारतीय जेसीबी मशीन का शीशा भी टूट गया है।

सूचना पर कोतवाल कुंवर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नेपाल के युवकों के द्वारा पत्थरबाजी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए बदतमीजी की जा रही थी। इस दौरान नेपाल पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन पत्थरबाजी कर रहे युवकों को नहीं रोका।

गौरतलब है कि भारत की ओर से काली नदी पर तटबंध बनाया जा रहा है। भारत का दावा है कि यह क्षेत्र भारतीय सीमा में है। बावजूद इसके नेपाल की ओर से इस निर्माण कार्य पर लगातार आपत्ति जताई जा रही है। इस बात को लेकर पहले भी कई बार दोनों पक्षों में टकराव की नौबत आ चुकी है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply