देश में स्ट्रेन की एंट्री , 6 संक्रमित
team HNI
December 29, 2020
चर्चा में, राष्ट्रीय, हेल्थ
128 Views
नई दिल्ली। भारत में भी यूके वाले कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री हो गई है। ब्रिटेन से लौटने वाले छह मरीज इस म्यूटेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी लोगों को सिंगल आइसोलेशन रूम में रखा गया है। इनके संपर्क में आए करीबी लोगों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है। कुल 33,000 यात्री यूके से भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच आए थे, जिनमें से अभी तक 114 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनके सैंपल को जब जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया तो छह में नया स्ट्रेन मिला। इनमें से तीन सैंपल छप्डभ्।छै, बेंगलुरु, 2 ब्ब्डठ, हैदराबाद और 1 छप्ट, पुणे में मिला है.
2020-12-29