Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / 11 सेक्टर में बांटा दून

11 सेक्टर में बांटा दून

देहरादून। 31 के जश्न में लोगों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच से गुजरना होगा। इस दौरान पूरे शहर में 35 जगहों पर बैरियर बनाए गए हैं। यहां पर सभी वाहनों की चेकिंग की जाएगी। साथ ही पर्यटन स्थलों के बाहर बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। शहर को 11 सेक्टर और छह जोन में बांटा गया है।
जोन की जिम्मेदारी सीओ स्तर के अधिकारी और सेक्टर की जिम्मेदारी थाना प्रभारी स्तर के अधिकारी की होगी। इसके तहत 37 सब सेक्टर बनाए गए हैं। यहां भी अलग अलग स्तर के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने को कहा गया है। पर्यटन स्थलों पर सिविल पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी तैनात की जाएगी। इसके अलावा शहर में पीएसी की कुछ टुकड़ियां भ्रमणशील भी रहेंगी। ताकि, किसी भी स्थिति में कोई विवाद हुड़दंग आदि न होने पाए।मसूरी में नए साल पर जश्न मनाना मंहगा पड़ सकता है। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने नए साल पर किसी भी प्रकार के समारोह पर प्रतिबंध लगाया है। ऐसे में पुलिस ने भी पूरी तैयारियां कर ली है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply