अब हल्द्वानी में भी रुकेगी नैनी-दून जनशताब्दी
team HNI
October 29, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
135 Views
देहरादून। देहरादून से काठगोदाम जाने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस अब हल्द्वानी स्टेशन पर भी रुकेगी। अब तक इस ट्रेन का स्टोप लालकुआं था या सीधे लास्ट काठगोदाम स्टेशन पर रुकती थी। जिस कारण दून से हल्द्वानी उतरने वाले यात्रियों को या तो लालकुआं उतरना पड़ता था या लास्ट स्टोपेज काठगोदाम उतरना पड़ता था। लालकुआं से हल्द्वानी 16 और काठगोदाम से छह किलोमीटर दूर है। इससे उनका ज्यादा समय खर्च होता था। अब रेलवे प्रबंधन ने ट्रेन का ठहराव हल्द्वानी में करने के आदेश दिए हैं।
2020-10-29