Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अब पोस्ट आफिस में बनेगा पासपोर्ट

अब पोस्ट आफिस में बनेगा पासपोर्ट

देहरादून। पासपोर्ट बनाने के लिए अब पर्वतीय जिलों के लोगों को देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कोरोना काल में बंद पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) को खोलने के लिए विदेश मंत्रालय के निर्देश पर तैयारी अंतिम चरण में है।
विदेश मंत्रालय ने लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद प्रदेश के रुड़की, श्रीनगर गढ़वाल, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, काठगोदाम और नैनीताल में पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले थे। जिनमें पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के सहयोग से पोस्ट ऑफिस के स्टाफ की ओर से बायोमेट्रिक जांच की जाती थी। इसके लिए आवेदक को बायोमेट्रिक जांच के लिए देहरादून स्थित हाथीबड़कला पासपोर्ट सेवा केंद्र में नहीं आना पड़ता था। कुछ जटिल मामलों में ही आवेदकों को एमकेपी रोड स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के मुख्य कार्यालय में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर आना होता था।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply