Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / अब यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर चलाने वालों को सरकार देगी 5 लाख रुपये महीना, ये है मुख्य शर्तें

अब यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर चलाने वालों को सरकार देगी 5 लाख रुपये महीना, ये है मुख्य शर्तें

Social media Users: अब तक आपने फेसबुक इंस्टाग्राम अथवा युटुब पर अबतक सिर्फ अपना समय खराब किया होगा लेकिन सरकार अब आपके लिए ऐसा मौका लेकर आई है। जिससे आप लाखों रुपए की कमाई घर बैठे ही कर पाएंगे। अगर आप यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाते हैं और एक्टिव रहते हैं तो हर महीने सरकार आपको यह चलाने के लिए लाखों रुपए देने वाली है।

क्योंकि अब तक तो सभी महिला और पुरुष युवा वर्ग Social Media Platforms का इस्तेमाल केवल और केवल अपने दोस्तों से जुड़े रहने के लिए या फिर अपने मनोरंजन और खुशी के लिए और दूसरों की Reels देखने या तो फिर कुछ Likes और Instagram Followers Count करने के लिए करते आए हैं। लेकिन घर बैठे बिना दोड़ भाग किए हर कोई ढेर सारे पैसे कमा सकेंगे। क्योंकि अब Social media platforms और Advertisement से कमाई करने का ये बड़ा मौका सरकार खुद दे रही हैं।

हाल ही में सरकार ने एक विज्ञापन जारी किया है जिसमें सरकार ने अब इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम इसके अतिरिक्त सोशल मीडीया के जितने भीट्रस्टेड ऐप्लिकेशन है उन्हें यूज करने वाले युवाओं को सरकार द्वारा घर बैठे हर महिने न्यूनतम 5000 और 10000 रुपये से लेकर अधिकतम 500000 लाख रुपये तक का मासिक वेतन प्रदान किया जायेगा। अब आप भी कमा सकते है घर बैठे महिने के लाखों रुपये लेकिन इसके लिए आपको क्या करना होगा?

मिलने वाली राशी

CategorySubscriber or FollowersAdvertising Rate (Per Month)Advertising Rate (Per Post)
श्रेणी एकम से कम 10 लाख5 लाख रूपये प्रतिमाह10,000 रूपये
श्रेणी बीकम से कम 5 लाख2 लाख रूपये प्रतिमाह5,000 रूपये
श्रेणी सीकम से कम 1 लाख50,000 रूपये प्रतिमाह3,000 रूपये
श्रेणी डीकम से कम 10,00010,000 रूपये प्रतिमाह1,000 रूपये

राजस्थान सरकार द्वारा लिए गये इस बड़े फैसले के तहत विज्ञापन पोलिसी के लाभ लेने के कुछ नियम हैं जोकि इस प्रकार है –

  • इंडिया प्लेटफार्म पर आपको 6 महीने तक आपके मीडिया प्लेटफॉर्म 100 वीडियो या 150 पोस्ट अनिवार्य है।
  • 15 वीडियो और 30 पोस्ट किया जाना चाहिए।
  • रील कम से कम 10 सेकंड की होना चाहिए और पोस्ट के साथ तीन फोटो या तीन वीडियो होना चाहिए।
  • आयोजन पर निर्देश निर्देश द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि सोशल मीडिया इंफॉर्मेशन उसका इंपैक्ट होगा और एक बार में 1 माह के लिए भी विज्ञापन जारी किया जाएगा।
  • प्रतिष्ठित व्यक्तियों व बड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स को विभागीय समिति की आधार पर बिना किसी कैटेगरी एवं दरों को ध्यान में रखते हुए 5 लाख रुपए तक का विज्ञापन जारी होगा।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply