Tuesday , November 28 2023
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : आज से मिलेगा सस्ता टमाटर, यहां लगेंगे चार काउंटर

उत्तराखंड : आज से मिलेगा सस्ता टमाटर, यहां लगेंगे चार काउंटर

देहरादून।  इस बार प्याज नहीं बल्कि टमाटर लोगों की आंखों में आंसू ला रहा है। देश के कई शहरों में टमाटर की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच चुकी है। दिल्ली में तो कई स्थानों पर टमाटर की कीमत 200 रुपये किलो पहुंच चुकी है। वहीं राजधानी देहरादून में टमाटर के दाम में आई हल्की गिरावट से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, अन्य सब्जियों के बढ़ते दाम लोगों का बजट बिहाड़ रहे हैं। ऐसे में कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने थोक विक्रेताओं और क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ बैठक की। उन्होंने टमाटर की आवक और मूल्यों की समीक्षा करते हुए आठ जुलाई को लगने वाले चार काउंटर पर टमाटर के दाम 50 से 70 रुपये प्रति किलो तय किए।

मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने बताया कि लोग काउंटर पर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक टमाटर खरीद सकते हैं। टमाटर के दाम उसकी गुणवत्ता पर तय किए गए हैं। वहीं निरंजनपुर सब्जी मंडी से सस्ते टमाटर मिलेगा। ऋषिकेश और रुड़की में भी मंडी में काउंटर लगाकर सस्ता टमाटर उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तराखंड कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक आशीष भटगईं ने बताया ने बताया कि टमाटर के दाम बढने से प्रदेशभर की सभी मंडी समितियों को अपने स्तर पर अलग से काउंटर लगाकर सस्ते दर पर टमाटर बेचने को कहा गया है।

About team HNI

Check Also

Assembly Election 2023: वोटर कार्ड गुम होने पर भी ऐसे डाल सकते हैं वोट, जानिए प्रक्रिया…

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत नक्सल प्रभावित बस्तर …

Leave a Reply