Monday , July 14 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : अस्पताल में घंटेभर बेंच पर ही बैठे रहे मरीज ने तोड़ा दम

देहरादून : अस्पताल में घंटेभर बेंच पर ही बैठे रहे मरीज ने तोड़ा दम

  • प्रेम नगर अस्पताल की ओपीडी के बाहर बैठे एक मरीज की मौके पर ही मौत

देहरादून। प्रेम नगर अस्पताल की ओपीडी के बाहर आज मंगलवार को एक मरीज की मौत हो गई। मरीज को एक युवक ऑटो से अस्पताल छोड़ गया था, जिसके बाद करीब एक घंटे तक वह बाहर बेंच पर ही बैठा रहा। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है।
प्रेमनगर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उमाशंकर कंडवाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे ऑटो से एक युवक मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा। अस्पताल पहुंचने के बाद मरीज ओपीडी के बाहर लगे बेंच पर ही बैठ गया। उसका पर्चा भी किसी और ने बनाया। काफी देर बाद भी जब मरीज नहीं उठा तो लोगों ने इसकी जानकारी डॉक्टरों को दी। डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीज की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मरने वाला मजदूरी का काम करता था। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है।

About team HNI

Check Also

“विकसित कृषि संकल्प अभियान“ का लाभ उठाएं प्रदेश के किसान: सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने शुरू किया “विकसित कृषि संकल्प अभियान“ 12 जून तक गांव गांव जाएंगे कृषि …

Leave a Reply