Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / बिजली की अघोषित कटौती से जूझ रहा ग्वालदम

बिजली की अघोषित कटौती से जूझ रहा ग्वालदम

  • हर दूसरे दिन कर दी जाती है बिजली ठप
  • कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई चैपट
  • बिजली विभाग के अधिकारी नहीं उठाते हैं फोन

ग्वालदम। ग्वालदम में बिजली की अघोषित कटौती से आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन विद्युत निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हर दूसरे दिन लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आज गुुरुवार को भी सुबह आठ बजे से यहां बिजली गुल हो गई। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर कोरोना काल में बच्चों की आॅनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। लेकिन यहां बिजली नहीं रहने से बच्चों की आॅनलाइन पढ़ाई ठप हो रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों का हमेशा फोन स्वीच आॅफ किया रहता है। समस्या निराकरण नहीं हो रहा है। करीब छह माह से ग्वालदम बिजली की कटौती से जूझ रहा है। क्षेत्रवासी रमन लाल, दीपक भंडारी, हरेंद्र भंडारी, तुलसी देवी, धनुली देवी आदि ने बताया कि बिजली की आंख मिचैली से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply