Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / पुंछ नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

पुंछ नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के इरादे से जिला पुंछ नियंत्रण रेखा से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के प्रयास को सुरक्षाबलों ने नाकाम बना दिया है। Poonch Infiltration Bid Foiled आतंकी के मारे जाने के बाद से ही सेना व पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई आतंकी सेना की गोली से बचकर इलाके में छिपा हुआ है तो बहुत जल्द उसे भी मार गिराया जाएगा।

 

साथी आतंकी के मारे जाने के बाद बाकी आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए। सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। वहीं सुरक्षाबलों ने इस बीच मारे गए आतंकी के शव के साथ उसकी एके-47 राइफल व अन्य गोलाबारूद भी बरामद किया है।

सैन्य सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों ने दो महीने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था कि पाकिस्तान के उस पार गुलाम कश्मीर में 250 से अधिक आतंकवादी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की फिराक में हैं। इस चेतावनी केे बाद से ही सुरक्षाकर्मी सीमा पर पूरी मुस्तैदी बनाए हुए हैं। गत माह भी जिला पुंछ व राजौरी में कुछ आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी। इस बात का पता चलता ही सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा पर निरंतर तलाशी अभियान जारी रखा और इस दौरान चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

About team HNI

Check Also

India Pakistan: PAK के कब्जे से लौटे BSF जवान शॉ ने बताई 20 दिन की आपबीती

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को वापस लौटा दिया …

Leave a Reply