Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / चर्चा में / इनसे मिलो : हाईकोर्ट जज का अर्दली कमर में पेटीएम का क्यूआर कोड लगा वकीलों से लेता था बख्शीश!

इनसे मिलो : हाईकोर्ट जज का अर्दली कमर में पेटीएम का क्यूआर कोड लगा वकीलों से लेता था बख्शीश!

प्रयागराज। अपनी कमर में पेटीएम का क्यूआर कोड स्कैनर बांधकर वकीलों से ऑनलाइन बख्शीश लेने वाले हाईकोर्ट जज के अर्दली (जमादार) को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेश बिंदल के आदेश पर निलंबित कर दिया गया। अर्दली की यह करतूत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद चीफ जस्टिस ने इसे गंभीरता से लिया और रजिस्ट्रार को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया।
आरोप है कि वह कोर्ट कैंपस में अपनी वर्दी पर पेटीएम का वालेट लगाकर घूमता था। फुटकर न होने की दशा में उसी पर वकीलों से बख्शीश मांगता था और पेटीएम वॉलेट के जरिए वकीलों से ऑनलाइन टिप लेता था। हाईकोर्ट कैंपस में वर्दी पर पेटीएम का वॉलेट लगाकर वकीलों से बख्शीश लेने वाले कोर्ट जमादार (अर्दली) राजेन्द्र कुमार को महानिबंधक ने निलंबित कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश ने वायरल फोटो को गंभीरता से लिया और कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिस पर हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग निलंबन आदेश दिया। 

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply