Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राज्यसभा की एक सीट के लिए आज होगी अधिसूचना जारी

राज्यसभा की एक सीट के लिए आज होगी अधिसूचना जारी

देहरादून। उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी हो जाएगी। विधानसभा के कार्यकारी सचिव मुकेश कुमार सिंघल चुनाव के रिटर्निंग अफसर (आरओ) हैं, जबकि अनुसचिव नरेंद्र सिंह को असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर (एआरओ) बनाया गया है। निर्वाचन आयोग की ओर से आरओ और एआरओ को चुनाव के संबंध में सोमवार को वर्चुअल माध्यम से दिशा-निर्देश दिए गए।
चुनाव के संबंध में अधिसूचना जारी होगी। विधानसभा के सभी सदस्यों को चुनाव कार्यक्रम के बारे में सूचना भेजी जाएगी। चुनाव कार्यक्रम के तहत 27 अक्तूबर तक नामांकन होने हैं। 28 को इनकी जांच होनी है। तीन नवंबर को नामांकन की वापसी होगी और नौ नवंबर को चुनाव होगा। 11 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा उम्मीदवार भाजपा की तय माने जाने वाली राज्यसभा सीट के लिए प्रदेश भाजपा में उम्मीदवार के नाम को लेकर सन्नाटा है। पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा, यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply