देहरादून। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 391 पदों हेतु विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञप्ति के अनुसार रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है। विज्ञापन की शर्तानुसार अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट https://ukmssb.org/ पर 13 फरवरी से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 4 मार्च (सांय 05.00 बजे तक) तक है। विस्तृत विज्ञापन से सम्बन्धित विवरण बोर्ड की वेबसाइट https://ukmssb.org/ पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन कर लें।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि एएनएम की भर्ती वरिष्ठता के आधार पर होगी और इसमें इंडियन नर्सिंग काउंसिल के नियमों का पालन अनिवार्य है। बोर्ड ने मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के रिक्त पद भरने के लिए वेटिंग लिस्ट जारी कर दी है। मेडिकल कॉलेजों के लिए 178 असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन हुआ था। लेकिन महज 70 ने ही ज्वाइन किया। लिहाजा, खाली रह गई सीटों को अब वेटिंग से भरने का निर्णय लिया गया है।


Hindi News India