ऋषिकेश। मुनिकी रेती के नीमबीच घाट पर अपने दोस्त के साथ गंगा में नहा रहा दिल्ली निवासी एक युवक डूब गया। वहीं उसके दोस्त को बचा लिया गया।
मुनि की रेती थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि तपोवन नीम बीच तट पर नहाने के दौरान दो पर्यटक गंगा में बह गए हैं। एक पर्यटक को मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवान ने रेस्क्यू कर बचा लिया है, जबकि दूसरे पर्यटक का गंगा की लहरों में कुछ पता नहीं चला है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की टीम ढालवाला से नीम बीच पहुंची। तत्काल एसडीआरएफ ने गंगा में बहे पर्यटक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया। मुनि की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि गंगा में बहे पर्यटक का नाम अमरजीत निवासी दिल्ली है।
जबकि रेस्क्यू कर बचाए गए पर्यटक की पहचान मनोज निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों पर्यटक अपने साथियों के साथ तपोवन में घूमने के लिए आए थे। नीम बीच पर नहाने के दौरान हादसा हो गया। वहीं टीम मौके पर पहुंची हुई है। गंगा में पर्यटक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।