Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में आफत की बारिश, चोपता जोड़ने वाला राजमार्ग बंद!

रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में आफत की बारिश, चोपता जोड़ने वाला राजमार्ग बंद!

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। केदारघाटी के ऊखीमठ क्षेत्र में रात भर हुई मूसलाधार बारिश से जगह-जगह नदी नाले उफान पर आ गये, जबकि ऊखीमठ कुंड और मिनी स्विटजलरेंड को जोड़ने वाला मोटरमार्ग कई स्थानों पर धंस गया है। इतना ही नहीं बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह मलबा आ गया है और केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। पहाड़ों में मानसूनी सीजन अंतिम चरण में हैं, लेकिन मानसूनी सीजन जाते जाते आफत बरसा रहा है।

बारिश के कारण घाटी में जगह जगह नदी नाले उफान पर हैं। केदारघाटी के ऊखीमठ में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के खेत खलिहानों को भी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र में बहने वाले नाले उफान पर हैं। पैदल मार्गों पर भी बरसाती पानी विकराल रूप में बह रहा है। कुंड ऊखीमठ मोटरमार्ग भी जगह जगह धंस गया है और मोटरमार्ग पर मलबा आ गया है। केदारनाथ हाईवे पर भी जगह जगह मलबा आ गया है। गुप्तकाशी के निकट हाईवे का एक बहुत बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply