रुद्रप्रयाग। जिले में मद्महेश्वर-पांडवशेरा ट्रैक पर फंसे 4 ट्रैकर्स और तीन पोर्टरों की एसडीआरएफ को लोकेशन मिल गई है। सभी 7 लोग मद्महेश्वर धाम से करीब 30 से 40 किमी ऊपर फंसे हुए बताए जा रहे हैं, उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।वैसे खराब मौसम के कारण रेस्क्यू अभियान में दिक्कत आ रही हैं। एसडीआरएफ की टीम ने एयरफोर्स की मदद मांगी है, ताकि उन्हें वहां से एयरलिफ्ट किया जा सके। जिला प्रशासन के मुताबिक एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर को जोशीमठ में स्टैंडबाई में रखा गया है. मौसम साफ होने पर एयरफोर्स की टीम ट्रैकरों को सुरक्षित रेस्क्यू करेगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने यह भी जानकारी दी है कि ट्रैकरों के पास सिर्फ एक दिन का ही खाना-पानी बचा है, ऐसे में उन्हें जल्द सुरक्षित रेस्क्यू किए जाने का प्रयास जारी है। हालांकि एसडीआरएफ की टीम ने देहरादून से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी, लेकिन घना कोहरा होने के कारण हेलीकॉप्टर पांडवशेरा नहीं जा सका और टीम वापस अगस्त्यमुनि आ गई है।
Hindi News India