देहरादून-उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि वह सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की अवधारणा के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास की योजना लेकर चले हैं, वह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के बाद इस योजना को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उनका फोकस प्रदेश के पर्यटन, तीर्थाटन, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र पर रहेगा। वह कुंभ में कोविड नियंत्रण के नियमों का पालन करते हुए सभी को स्नान करने के लिए आमंत्रित करेंगे। बुधवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद तीरथ सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में इस जिम्मेदारी के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह प्रयास करेंगे कि सबको साथ लेकर टीम भावना से इस दायित्व को निभाएं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने चार साल में जो चहुंमुखी विकास कार्य किए हैं, वह उनको धरातल तक ले जाने का काम करेंगे।
