Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में भीषण आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में भीषण आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित

देहरादून-नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार को राजाजी टाइगर रिजर्व के कांसरो क्षेत्र में एक कोच में आग लगने से हड़कंप मच गया। शताब्दी एक्सप्रेस 02017 शनिवार को सुबह दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुई जिसमें 12 सवारी कोच में कुल 316 व्यक्ति सवार थे। शनिवार को शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में लगने की घटना के बाद लोको पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए कई लोगों की जान बचाते हुए  ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर जंगल के बीचोंबीच कांसरो रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। इसके बाद राजाजी टाइगर रिजर्व और रेलवे के अधिकारियों को किसी तरह सूचना दी गई। राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र होने के कारण कांसरो में मोबाइल नेटवर्क सेवा उपलब्ध नहीं होने से घटना की जानकारी मिलने में समय लगा।

शनिवार को दोपहर 12:20 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा कोच आग की लपटों की चपेट में आ गया। तत्काल शताब्दी एक्सप्रेस के कोच सी-5 को खाली कराकर ट्रेन से अलग कर अन्य कोचों को सुरक्षित बचाया गया। इस कोच सी-5 में सवार सभी 35 यात्री सुरक्षित हैं। कोच के सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ दूसरे कोचों में शिफ्ट कर ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना कर दी गई।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड में पांच और मरीजों में कोविड की पुष्टि, दस पहुंची संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में भी धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस …

Leave a Reply