- अपनी पत्नी को ईडी के नोटिस के बाद भड़के शिवसेना सांसद संजय राउत
- प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया जवाब, कहा- मेरे पास भाजपा नेताओं का कुंडली
मुंबई। पीएमसी बैंक घोटाले में पत्नी वर्षा के नाम ईडी के समन से आगबबूला शिवसेना नेता संजय राउत ने आज सोमवार को मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस तरह की चीजों से डरने वाले नहीं हैं।
राउत ने आज सोमवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी वर्षा राउत के नाम सियासी विरोध की वजह से समन भेज गया है। ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। राउत ने कहा कि हम कानून का पालन करेंगे।राउत ने कहा कि मुझसे पंगा मत लेना, मैं नंगा आदमी हूं और शिवसैनिक हूं। मेरे पास भाजपा नेताओं की फ़ाइल है, अगर उसे निकाला तो आपको देश से छोड़कर भागना पड़ेगा। मेरे पास 121 लोगों के नाम हैं। जल्द ही ईडी को दूँगा। इतने नाम हैं कि पांच साल ईडी को काम करना पड़ेगा। तब ईडी को पता चलेगा कि किससे पंगा लिया है।
Hindi News India