Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पिंडर घाटी के ऊंचाई वालों गांवों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

पिंडर घाटी के ऊंचाई वालों गांवों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

  • जंगलों की आग के धुएं से मिली राहत
  • खरीफ की फसल के बचे प्राण, किसानों की मायूसी हुई दूर


थराली से हरेंद्र बिष्ट।
लंबे समय बाद पिंडर घाटी के ऊंचाई पर बसे गांवों एवं बुग्यालों में हुए हिमपात एवं घाटी क्षेत्रों में बारिश से क्षेत्र का मौसम खुशगवार हो गया है। पिछले एक माह से अधिक समय से सुलग रहे घाटी के जंगलों से उठ रहे धुवे से भी निजात मिल गई है, जिससे वन महकमे ने राहत की सांस ली है।

गुरुवार देर सांय से पिंडर घाटी के ऊंचाई पर बसे घेस, हिमानी, बलाण, पिनाऊ, वांण, कुलिंग, दिदिना, लोहाजंग, मुंदोली, सोरीगाड़, झलिया, रामपुर, तोर्ती, मानमती, कुराड़, पार्था, रणगांव,रुईसाण आदि गांवों के साथ ही आली बुग्याल, वेदनी बुग्याल,बगजी बुग्याल,राजा बुग्याल,डुंगिया बुग्याल, सहित तमाम पहाड़ियों में जम कर बर्फबारी होने से क्षेत्र की बर्फ की सफेद चादर से पट गए हैं।

इसके साथ ही घाटी के निचले क्षेत्रों में करीब 2-3 घंटे जम कर बारिश होने के कारण जहां क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। वही शुक्रवार को चटक धूप खिलने के कारण क्षेत्र का मौसम खुशगवार हो गया है। लंबे समय बाद हुई बारिश से खरीफ की फसलों की तैयारियों में जुटे किसानों ने राहत की सांस ली है। हालांकि पिछले 4 महिनों से बारिश ना होने के कारण रवि की फसलों से अपेक्षित उत्पादन ना हो पाने की संभावनाओं के चलते किसानों की निराशा कुछ हद् तक कम जरूर हुई है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply