भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे का 35 साल में निधन
team HNI
September 12, 2020
चर्चा में, राष्ट्रीय
122 Views
मुंबई: कोरोना वायरस और अन्य कारणों के वजह से हो रही मौतों ने लोग परेशान हैं। सिनेमा जगत के कई लोकप्रिय सेलेब्स इस साल दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन के गम को लोग अभी भूला भी नहीं पाए थे कि एक और गमगीन खबर सामने आई है। भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है। उन्होंने 35 साल की छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के मुताबिक, पिछले काफी समय से आदित्य पौडवाल किडनी की परेशानी जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। किडनी फेल होने की वजह से आदित्य का आज सुबह निधन हो गया। आदित्य के जाने से पौडवाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
2020-09-12