Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / त्रिवेंद्र ने दिया उत्तराखंड आने का न्योता तो सोनू सूद ने जताई ये हसरत…

त्रिवेंद्र ने दिया उत्तराखंड आने का न्योता तो सोनू सूद ने जताई ये हसरत…

बोले प्रवासियों के ‘मसीहा’

  • मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर अच्छा लगा, जल्द ही बदरी-केदार दर्शनों के लिये आऊंगा
  • बोले, चलो अब उत्तराखंड में भी कंडाली का साग, गहत की दाल के परांठे पक्के हुए

देहरादून। उत्तराखंडियों के लिए प्रवासियों के लिये मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद की दरियादिली के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। उन्होंने मुंबई में फंसे कई प्रवासियों को अपने खर्च पर उत्तराखंड भेजा है। इसके चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद का आभार जताया और उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया।

त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बुलावे पर सोनू ने जल्द ही यहां आने की बात कही और इन दो जगह जाने की इच्छा जताई। सोनू ने कहा कि वह बदरी-केदार के दर्शन करना चाहते हैं। इसके लिए वह जल्द ही यहां आएंगे। गौरतलब है कि शनिवार को अभिनेता सूद ने मुंबई में फंसे कई प्रवासियों को अपने खर्च पर उत्तराखंड भेजा है। मुख्यमंत्री रावत ने सोनू सूद को उत्तराखंड आने के न्योता दिया और उनकी किसी भी फिल्म की शूटिंग राज्य में करने के लिए हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त भी किया। मुख्यमंत्री ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है… ‘अभिनेता सोनू सूद तथा उनके जैसे कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने विभिन्न प्रदेशों के प्रवासियों को मुंबई तथा देश के अन्य राज्यों से उनके घर भेजने में जो योगदान दिया वह बेहद सराहनीय है। उन सभी का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं। सरकार और समाज का सहयोग ही हमें इस वैश्विक महामारी को हराने में मददगार साबित होगा।’
सोनू सूद ने उनकी पोस्ट पर जवाब दिया… ‘मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर अच्छा लगा। जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बदरी-केदार दर्शनार्थ उत्तराखंड आऊंगा।’ वहीं उनके एक फैन ने सोशल मीडिया पर उन्हें धन्यवाद लिखा तो सोनू सूद ने इसका जवाब भी दिया। उन्होंने लिखा है ‘चलो अब उत्तराखंड में भी कंडाली का साग, गहत की दाल के परांठे पक्के हुए। जल्दी ही मिलते हैं मेरे उत्तराखंड के नए परिवार से…’

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: महिला योग प्रशिक्षक की हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

हल्द्वानी। शहर के मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को हुई महिला योग …

Leave a Reply