Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों के लिए सुनहरा मौका, पास होने के ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों के लिए सुनहरा मौका, पास होने के ऐसे करें आवेदन

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों को पास होने का मौका है। इसके लिए छात्र अंक सुधार के लिए आज से 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि, इसकी परीक्षा जुलाई महीने में होगी।

छात्र उत्तराखंड विद्यालयी परिषद कार्यालय की वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भर सकते हैं। इसके अलावा अनुत्तीर्ण छात्र परीक्षा सुधार का फॉर्म अपने विद्यालय से ही ले सकते हैं। जिसे अंतिम तिथि से पहले भरकर जिस विद्यालय में पढ़ रहे हैं, उसी विद्यालय में जमा करने होंगे, साथ ही ऑनलाइन भरने वाले परीक्षार्थी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। 10वीं में दो विषय और 12वीं में एक विषय में फेल हुए छात्र दोबारा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा सुधार की परीक्षाएं जुलाई महीने में करवाई जाएगी।

10वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए 12,179 छात्र: बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था। जिसके तहत हाईस्कूल में 1,15,666 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 3,289 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे. जबकि, 1,12,377 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें में 1,00,179 छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि, 12,179 छात्र अनुत्तीर्ण हुए. इसके साथ ही हाईस्कूल का रिजल्ट 89.14 प्रतिशत रहा।

उत्तराखंड में 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए 15,977 छात्र: वहीं, इंटरमीडिएट में 94,255 छात्रों ने पंजीकरण किया था। जिसमें से 2,235 छात्र परीक्षा के दिन अनुपस्थित रहे। जबकि, 92,020 छात्रों ने परीक्षा दी। इंटरमीडिएट में 76,039 छात्रों ने परीक्षा पास की। जबकि, 15,977 छात्र अनुत्तीर्ण हो गए। इसी तरह 12वीं का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …

Leave a Reply