Wednesday , September 10 2025
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / संसद भवन कैंटीन में भोजन पर सांसदों को मिलने वाली सब्सिडी खत्मःओम बिड़ला अध्यक्ष लोकसभा

संसद भवन कैंटीन में भोजन पर सांसदों को मिलने वाली सब्सिडी खत्मःओम बिड़ला अध्यक्ष लोकसभा

नई दिल्ली-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंगलवार को कहा कि संसद भवन परिसर की कैंटीन में सांसदों को भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी पर रोक लगा दी गई है। लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि सांसदों और अन्य लोगों को संसद की कैंटीन के खाने में मिलने वाली सब्सिडी को खत्म करने को लेकर दो साल पहले भी बात उठी थी। लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में सभी दलों के सदस्यों ने एक राय बनाते हुए इसे खत्म करने पर सहमति जताई थी। अब संसद कैंटीन में मिलने वाला खाने की लागत के हिसाब से ही सांसद भुगतान करेंगे। संसद की कैंटीन को सालाना करीब 17 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जा रही थी, जो अब खत्म कर दी जाएगी।

एक आरटीआई के जवाब में 2017-18 में कैंटीन की रेट लिस्ट में चिकन करी 50 रुपए में तो वहीं वेज थाली 35 रुपए में परोसी जाती है। वहीं थ्री कोर्स लंच की कीमत 106 रुपए निर्धारित है। बात करें साउथ इंडियन फूड की तो संसद में प्लेन डोसा मात्र 12 रुपए में मिलता था। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इसके अलावा बताया कि संसद सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों से कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया जाएगा। 29 जनवरी से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी, लोकसभा की कार्यवाही शाम चार से रात आठ बजे तक होगी। उनके अनुसार, सांसदों के आवास के नजदीक भी उनके आरटी-पीसीआर कोविड-19 परीक्षण किए जाने के प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्यों द्वारा निर्धारित की गई टीकाकरण अभियान नीति सांसदों पर भी लागू होगी। संसद सत्र के दौरान पूर्व निर्धारित एक घंटे के प्रश्नकाल की अनुमति रहेगी।

About team HNI

Check Also

प्यास लगी तो भारत की याद आई! शहबाज शरीफ की भारत को फिर एक बार गीदड़भभकी…

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद भी जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply