Saturday , January 31 2026
Breaking News
Home / corona / 287 दिनों बाद एक दिन में आए सबसे कम केस

287 दिनों बाद एक दिन में आए सबसे कम केस

कोरोना मामलों में गिरावट जारी है. पिछले दिन सोमवार को 287 दिनों बाद सबसे कम नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 8,865 नए कोरोना केस आए और 197 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 11,971 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 3303 एक्टिव केस कम हो गए.

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 44 लाख 56 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 63 हजार 852 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 38 लाख 61 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1.5 लाख से कम हो गई. कुल 1 लाख 30 हजार 793 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

113 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 16 नवंबर तक देशभर में 112 करोड़ 97 लाख 84 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 59.75 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 62.57 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 11.07 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.35 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.27 फीसदी है. एक्टिव केस 0.38 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 18वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. 

ये भी पढ़ें..

पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी

हमसे फेसबुक में जुड़ने के लिए यहाँ click करे

About team HNI

Check Also

भारत में कोरोना के चार नए वैरिएंट, मौत का आंकड़ा बढ़ रहा, जानें राज्यो का हाल

Corona Cases in India: देश में एक बार फिर से कोरोना के के एक्टिव केस …

Leave a Reply