Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / ‘ट्रंप ने पाकिस्‍तान को भारत के कहर से बचा लिया’, पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने खोली दावों की पोल

‘ट्रंप ने पाकिस्‍तान को भारत के कहर से बचा लिया’, पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने खोली दावों की पोल

इस्लामाबाद। भारत के साथ हुई हालिया झड़प के बाद पाकिस्तान की सेना और सरकार जश्न मना रही है। पाकिस्तान का कहना है कि उसने चार दिन के इस संघर्ष में जीत हासिल की है लेकिन उसके इस दावे को खुद उसी के एक्सपर्ट नहीं मान रहे हैं।

पाकिस्तानी-अमेरिकन मोइन पीरजादा ने इस पर बात करते हुए कहा है कि पाक फौज के पास कोई मजबूत सबूत नहीं है, जिससे पता चला कि भारत में उन्होंने भारी नुकसान किया है। वहीं भारत के हमले में पाकिस्तान ने नुकसान उठाया है। अगर ये लड़ाई जारी रहती तो भारत को काफी नुकसान हो सकता था। ऐसे में ट्रंप ने एक तरह से पाकिस्तान की मदद की है।

पीरजादा ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से दावे कई तरह के हैं लेकिन भारत में नुकसान की तस्वीरें वह नहीं दिखा पा रहा है। पाकिस्तान में रावलपिंडी, रहीम यार खान और दूसरे एयरबेस में नुकसान की तस्वीरें साफ हैं। पाकिस्तान के दावों के साथ तस्वीर ना मिलना दिखाता है कि उसकी मिसाइलें सटीक नहीं है। मिसाइलों को लेकर ये शिकायत पहले भी थी और अब फिर सामने आई है।

मोइज पीरजादा का कहना है कि ”पाकिस्तान को ये सीजफायर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने करके दिया है। यही वजह है कि सीजफायर पर भारत में गुस्सा है। ये बात ठीक भी है कि अगर ये लड़ाई 2-3 दिन और जारी रहती तो पाकिस्तान इसमें बुरी तरह से घिर जाता। मुझे लगता है कि इस मुश्किल से डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को निकाला है। ऐसे में साफ है कि पाकिस्तान में हकीकत नहीं बताई जा रही है।”

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …