Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / डाॅक्टर धुआं उड़ाते मिला, कर्मचारी शराब के नशे में धुत

डाॅक्टर धुआं उड़ाते मिला, कर्मचारी शराब के नशे में धुत

  • एक को किया सस्पेंड, दूसरे पर ठोका दो हजार जुर्माना

श्रीनगर। जब डाॅक्टर को ही अपनी सेहत की चिंता नहीं है। तो वह मरीजों का क्या ख्याल रखेगा। मरीजों को धूम्रपान न करने की सलाह कैसे देंगा। इसी तरह का एक वाक्या है श्रीकोट बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल का। यहां जूनियर रेजीडेंट डाॅक्टर सिगरेट पीते हुए पाए गए। वो भी इमरजेंसी वार्ड में खुलेआम। श्रीनगर मेडिकल काॅलेज में जूनियर रेजीडेंट डाॅक्टर के सिगरेट पीने पर कालेज के प्राचार्य डॉ. सीएस रावत ने दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राचार्य ने जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर मोहम्मद ताहिर रजा से स्पष्टीकरण भी मांगा है। शराब के नशे में होने के साथ ही ड्यूटी से गायब रहने पर बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर के इमरजेंसी विभाग में तैनात कक्ष सेवक गोपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। प्राचार्य डॉ. रावत उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्हें इमरजेंसी में सिगरेट का धुआं दिखा। जांच पर पता चला कि इमरजेंसी कक्ष में जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर डॉ. मोहम्मद ताहिर रजा सिगरेट पी रहे हैं। प्राचार्य को बताया गया कि सर्जरी विभाग के जूनियर रिजीडेंट की इमरजेंसी में ड्यूटी भी नहीं थी।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply