देहरादून। एक व्यक्ति को फेसबुक के माध्यम से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति को एक युवती के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। इसके बाद उन्हें अश्लील फोटो भेजकर और वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल किया गया है। बदनाम करने का डर दिखाकर उससे तीन लाख रुपये से अधिक ठगे भी गए। मामले में पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता जयेन्द्र सिंह नेगी निवासी कारगी चौक देहरादून का कहना है कि उसे पूजा शर्मा के नाम एक फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। जिसको उसने स्वीकार कर लिया। आरोप है कि इसके बाद मैसेज पर गलत तरीके उसकी और उसके परिवार की फोटो जोड़कर ब्लैकमेल किया गया। अश्लील वीडियो बनाकर भेजी और धमकी देते हुए पैसों की मांग की।
डर की वजह से 3.06 रुपये बताए गए बैंक खाते में अलग अलग तारीख में जमा किए। इसके बाद भी धमकी दी जा रही। हाल ही में एक फोन और आया था। फोन करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर विनोद राठौर बताया था। उसने केस से बचाने के लिए उससे दो लाख रुपये मांगे। इस तरह एक गैंग बनाकर लोगों से ठगी की जा रही है। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें..