- लाठी- डंडे लेकर आना, टिकैत का वीडियो वायरल
- पंजाबी अभिनेता पर किसानों का भड़काने का आरोप
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए बवाल के बाद दिल्ली में कड़ी सुरक्षा है। हिंसा के आरोप में पुलिस ने अब तक 22 प्राथमिकी दर्ज की हैं। इनमें से ईस्टर्न रेंज में 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं, आज भी दिल्ली में कई रास्ते बंद हैं। दिल्ली में किसानों के उग्र प्रदर्शन के अराजक हो जाने के बाद हुई हिंसा में कम से कम 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में राकेश टिकैत कहते नजर आ रहे हैं कि सरकार मान नहीं रही, ज्यादा कैड़ी पड़ रही है सरकार। अपना ले आइओ झंडा, झंडा भी लगाना, लाठी-डंडे भी साथ रखिओ अपने, समझ जाइओ सारी बात। तिरंगा भी लगाना, अपना झंडा भी लगाना। अब सब आ जाओ अपनी जमीन नहीं बच रही। आ जाओ अपनी जमीन बचाने के लिए वरना जमीन नहीं बचनी। जमीन छीन ली जाएगी। दीप सिद्धू पंजाबी अभिनेता हैं। दीप सिद्धू ने ही लाल किले पर डंडा फहराया था। उन पर किसानों को अराजकता के लिए भड़काने का आरोप लगा है।
Hindi News India