Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / उत्तराखंड : आज इन आठ जिलों में मेहरबान रहेंगे बदरा

उत्तराखंड : आज इन आठ जिलों में मेहरबान रहेंगे बदरा

देहरादून। प्रदेश के आठ जिलों में आज शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और टिहरी जिले में ज्यादातर जगहों पर बारिश हो सकती है। अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और हरिद्वार जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। वहीं बड़कोट की यमुनोत्री घाटी में गुरुवार रात तेज बारिश होने से यमुनोत्री हाईवे ओजरी डबरकोट, पालीगाड़, कुथनौर के पास मलबा आने से बंद हो गया है।
भारी बारिश से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से रवाडा नगाणगांव मार्ग पर दूसरे दिन भी आवाजाही नहीं हो सकी। खरादी के पास यमुना नदी में एक वाहन फंस गया है। जिसे जेसीबी मशीन के मदद से बाहर निकाला गया। रुद्रप्रयाग जिले की क्यूंजा घाटी में गुरुवार देर रात मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि से कणसील गांव में खेती, सिंचाई नहर, पेयजल लाइन और पैदल मार्गों को भारी नुकसान पहुंचा है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply